सवागत

K G N

Flash Imran G Makrani

WELCOME


Click here for Myspace Layouts

Tuesday, December 4, 2012


   अपने मोबाइल पर 100 से ज़यादा भारतीय टी-वी चेनल फ्री में देखे 

nexgTV एक ऐसा सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल पर लाइव टी-वी देख सकते हैं ।ये एक फ्री मोबाइल टी-वी सॉफ्टवेर है इस सॉफ्टवेर के द्वारा आप बहुत सारे भारतीय टी-वी चेनल फ्री में देख सकते हैं। इस मोबाइल टी-वी में 100 से ज़यादा चेनल हैं|



उदाहरण के लिए Star Plus,Sony,Sab,Sony mix,Life Ok,NDTV Goodtimes,Star Utsav,ChannelV,AajTak,NDTV,India,Cartoon Network,Star Pravah,Raj TV,Aastha,DD National,TV 9,CNBC Awaaz,Asianet,CNN IBN,BBC World,ETV,Etv punjabi,bihar,UP,Maa TV और ZEE TV जेसे चेनल हैं जिनको आप फ्री में अपने मोबाइल पर देख सकते हैं लेकिन इसके लिए आप के मोबाइल में इन्टरनेट का होना ज़रूरी है । 

अगर आप का मोबाइल में गूगल एंड्राइड है तो आप इस सॉफ्टवेर को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं । 

अगर आप नोकिया का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो आप इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

अगर आप ब्लैक बेरी मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए हाँ क्लिक करें । 

अगर आप एपल का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

और अगर आप इस सॉफ्टवेर के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें । 




Saturday, October 27, 2012


मदर बोर्ड के ड्राइवर फ्री में डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
कभी कभी कंप्यूटर में खराबी आने के कारण हमे विंडोज को फॉर्मेट करना होता है फॉर्मेट करने के बाद विंडोज में सब सोफ्टवेयर दुबारा से डालने होते है। लेकिन जो सबसे मेन सोफ्टवेयर होता है वो है, आपके कंप्यूटर के ड्राइवर यानि साउंड ड्राइवर, विडियो ड्राइवर आदि वेसे तो अधिकतर सबके पास ही मदरबोर्ड के ड्राइवर की सीडी होती है। लेकिन अगर आपके पास ड्राइवर की सीडी नहीं है, तो निचे दिए गये तरीके को अपनाए और चुटकियो में अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करे वो भी फ्री में।

जब आपके सिस्टम में ड्राइवर नहीं होता तो अधिकतर सिस्टम में उस ड्राइवर पर पीले रंग का आईकन बना होता है। अगर आप अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करना चाहते हो तो सबसे पहले आप माई कंप्यूटर पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर जाए फिर Hardware+Device Manager पर क्लीक करे। अब आपको कोई सा भी ड्राइवर चाहिए उस पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे।

इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे ऊपर की साईट आपको चार ओपशंस दिखाई देंगे। वह आपको Details पर क्लीक करके Device instance id पर क्लीक करना है Device instance id पर क्लीक करने के बाद आपको निचे बॉक्स में एक आईडी दिखाई देगी जेसा आप निचे चित्र में देख रहे हो।


अब माउस से उस आई डी पर क्लीक करे और किबोर्ड से कंट्रोल C दबा कर उस आई डी को कॉपी करे फिर इस साईट पर आकर उस आई डी को सर्च बॉक्स में पेस्ट कर दे

आई डी सर्च करते ही आपके सामने डाउनलोड का लिंक आ जायेगा जिसे आप क्लीक करके फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और उसे अपनी हार्ड डिस्क या सीडी में भी सेव रख सकते है ताकि आगे जरुरत पड़ने पर वो आपके काम आ सके 








Saturday, October 13, 2012

                                       क्या आप का कंप्यूटर स्लो है ?


अगर आप का कंप्यूटर या लैपटॉप बहुत स्लो हो गया है तो आप एक बार इस ToolWiz Care सॉफ्टवेर का उपयोग कर के देखें |इस टूल के द्वारा आप के सिस्टम की स्पीड काफी हद तक ठीक हो जाएगी | इस एक सॉफ्टवेर में बहुत सारे उपयोगी टूल्स हैं जिनके द्वारा आप अपने सिस्टम की कई परेशानियों से निजात पा सकते हैं|
इस ToolWiz Care सॉफ्टवेर में आप के सिस्टम के लिए System Check-up, System Clean-up, System Speed-up, System Fix-up, System Back-up, System Satrtup Optimizer, और System Virtualization जेसे कई उपयोगी टूल्स हैं जो आप के सिस्टम के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे | ये एक फ्री सॉफ्टवेर है | 



Tuesday, October 9, 2012


पोर्टेबल डाउनलोड मेनेजर |


अगर आप को इन्टरनेट से कोई फाइल या सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होता है तो उसको आप अपने कंप्यूटर में इंस्टाल किये गए डाउनलोड मेनेजर के द्वारा तेज गति से डाउनलोड कर लेते हैं और अगर आप को किसी और कंप्यूटर में कोई फाइल या अप्लिकेशन डाउनलोड करना हो और उस कंप्यूटर में डाउनलोड मेनेजर इंस्टाल नहीं हो तो डाउनलोड करने में बहुत सारा वक़्त बर्बाद हो जाता है खास कर के जब कभी घर से बाहर इन्टरनेट केफे में आप हो तो | 


   
इस परेशानी से अगर आप बचना चाहते हैं तो आप इस पोर्टेबल डाउनलोड मेनेजर की मदद ले सकते हैं | ये एक छोटा सा सॉफ्टवेर है जिसको इंस्टाल करने की जरुरत नहीं है इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर के अपने पेन ड्राईव में सेव कर सकते हैं और फिर इसको अपने पेन ड्राईव के द्वारा किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में बहुत ही आसानी से सिर्फ एक क्लिक में इस्तेमाल कर सकते हैं | 

Monday, October 8, 2012




आप के कंटयुटर के लिये कुछ ऊपयोगी सोँफटवेर।


 आप के कंप्यूटर के लिए कुछ उपयोगी सॉफ्टवेर |
आप के कंप्यूटर के लिए कुछ उपयोगी सॉफ्टवेर जिनका इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर में अपने ज़रूरत अनुसार कर सकते हैं| Disk Check, Uninstaller, Puran Startup Manager, Disk Cleaner, Delete Empty Folders, Fix Shortcuts ,Registry Cleaner, Registry Defrag, Duplicate File Finder, Data Recovery, Permanent Delete ,Shutdown Timer.



                                                                          यहा किलीक करे

Monday, September 17, 2012


मज़ेदार Trick से आप अपने desktop से खोल सकते हैं Yahoomail


आज जो मैं आपको Trick बताने जा रहा हूँ, वो आपके लिए बहुत ही अच्छी Trick हैं. इस Trick से आप अपनी याहू मेल को बिना Internet या Mozzila Fire Fox को खोले, आप सिर्फ़ अपने desktop से ही खोल सकते हैं. और मज़ेदार बात ये हैं की आपको आपकी Yahoomail की User Id और Password भी डालने की जरूरत नही हैं. क्यों हैं न मज़ेदार Trick. तो शुरू करते हैं--- 
1.)सबसे पहले अपने Desktop पर Right Click करे.



2.) उसमें से दूसरे वाले Option यानी Shortcut पर Click करे




आपके सामने एक Window खुलेगी जैसा की नीचे दिया गया हैं






3.)उसके बाद नीचे दिए गए Url को उसमें Copy करके Paste करे
aur MYUSERNAME और MYPASSWORD को अपने याहू के 
USERNAME जैसे mayank123 को MYUSERNAME की जगह 
डाले और MYPASSWORD की जगह पर आप अपना PASSWORD
डाले
Yahoo! Mail का Shortcut बनाने के लिए Code नीचे दिया गया हैं.




http://login.yahoo.com/config/login?login=MYUSERNAME&passwd=MYPASSWORD&.done=http://mail.yahoo.com |

Sunday, September 16, 2012

युटयुब पर जाने के लिये  युटयुब  पर किलीक करे